अप्रैल माह तक वारंट व कुर्की का शत प्रतिशत निष्पादन करने का दिया निर्देश.प्रतिनिधि, पाकुड़पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को मासिक क्राइम मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता एसपी अनूप बिरथरे ने की. इस दौरान थानावार दर्ज मामला, कुर्की जब्ती का का निष्पादन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि की समीक्षा की गयी व थानेदारों को वारंट व कुर्की जब्ती का शत प्रतिशत निष्पादन इस माह तक करने का निर्देश दिया गया. श्री बिरथरे ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थानेदारों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी. इसके अलावा लॉग रेंज पेट्रोलिंग करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने के भी निर्देश दिये गये. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल, डीएसपी मुख्यालय मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी, नरेंद्र पासवान आदि थे. ————बीते माह दर्ज व निष्पादित मामले.पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा बताया गया कि पिछले माह कुल 111 मामले दर्ज किये गये. इसमें हत्या के तीन, अपहरण के पांच, चोरी के 10, डकैती के एक, दुष्कर्म के पांच, आर्म्स एक्ट के पांच, फर्जी के सात, महिला प्रताड़ना के 10, छेड़खानी के तीन, मोटर दुर्घटना के 13, डायन निषेध अधिनियम के दो, अवैध मानव व्यापार के पांच, विविध 38 मामले शामिल है. वहीं मार्च माह में 69 मामले निष्पादित किये गये……………फोटो संख्या 1- क्राइम मीटिंग करते एसपी अनूप बिरथरे.फोटो संख्या 2 – बैठक में भाग लेते पुलिस पदाधिकारी.
BREAKING NEWS
एसपी ने की मासिक क्राइम मीटिंग
अप्रैल माह तक वारंट व कुर्की का शत प्रतिशत निष्पादन करने का दिया निर्देश.प्रतिनिधि, पाकुड़पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को मासिक क्राइम मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता एसपी अनूप बिरथरे ने की. इस दौरान थानावार दर्ज मामला, कुर्की जब्ती का का निष्पादन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि की समीक्षा की गयी व थानेदारों को वारंट व कुर्की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement