वामपंथी संगठनों ने निकाला जुलूस, समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन
पाकुड़ : 17 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को वामपंथी संगठनों ने जिला मुख्यालय में जुलूस निकाला और समाहरणालय के समक्ष घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद डीसी के नाम प्रेषित मांग पत्र अपर समाहर्ता को सौंपा गया.
प्रदर्शन में एसएफआइ (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया), भारत की जनवादी नौजवान सभा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, सीटू व शेरशाहवादी डेवलपमेंट सोसाइटी के सैकड़ों सदस्यों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन का नेतृत्व मानिक दुबे, शिवानी पाल, अबीबुर रहमान, चंदना घोष, मो ऐनूल हक, मो इकबाल, नादेर हुसैन आदि ने किया. सीटू के मानिक दुबे ने कहा कि साजिश के तहत शेरशाहवादी मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है.
इसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान है, लेकिन सरकार द्वारा अब तक पाकुड़ को सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं किया गया और न ही किसानों को मदद उपलब्ध करायी जा रही है. महिला जनवादी समिति की शिवानी पाल ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं.
उन्होंने प्रशासन से महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने, पीड़ितों को उचित मुआवजा देने तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर सजा की मांग की.