11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में नक्‍सली हमला, मजदूरों को पीटा, स्टोर रूम फूंका

पाकुड़ : पाकुड़ के अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित आलूबेड़ा रांगाटोला गांव में नक्सलियों ने निर्माणाधीन पुलिया स्थल पर हमला कर दिया. पुलिया का निर्माण मेसर्स इसलाम कंस्ट्रक्शन की ओर से कराया जा रहा है. नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टोर रूम में आग लगा दी. मजदूरों के साथ मारपीट भी की गयी. दो मोबाइल छीन लिये. […]

पाकुड़ : पाकुड़ के अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित आलूबेड़ा रांगाटोला गांव में नक्सलियों ने निर्माणाधीन पुलिया स्थल पर हमला कर दिया. पुलिया का निर्माण मेसर्स इसलाम कंस्ट्रक्शन की ओर से कराया जा रहा है. नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टोर रूम में आग लगा दी. मजदूरों के साथ मारपीट भी की गयी.
दो मोबाइल छीन लिये. घटना शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे की है. आग के कारण स्टोर रूम में रखे 200 बोरे सीमेंट, मजदूरों के खाने-पीने के सामान और नकद खाक हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली परचा छोड़ कर चीरूडीह के रास्ते भाग गये.
की थी लेवी की मांग: सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने पूर्व में ठेकेदार से लेवी की मांग की थी. मजदूरों ने बताया कि नक्सलियों की संख्या करीब दो दर्जन थी. दस्ते में महिलाएं भी थी. नक्सलियों ने सबसे पहले स्टोर रूम में आग लगा दी. मजदूर संजय दास, प्रसंनजीत मंडल के मोबाइल छीन लिये. नक्सली अपने साथ देसी कट्टा, कारबाइन और ऑटोमेटिक राइफल लेकर आये थे. मजदूरों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व कुछ लोग चेहरा ढक कर आये थे.
मुंशी और मैनेजर का मोबाइल नंबर मांगा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने मजदूरों से घटना की जानकारी ली. नक्सली पोस्टर को जब्त कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि मामला लेवी से जुड़ा लगता है. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें