पाकुड़ : सदर प्रखंड के दादपुर पंचायत अंतर्गत मलयपुर गांव में बीपीएल, अंत्योदय आदि योजनाओं के लाभुक राशन डीलर की मनमानी से परेशान हैं. बुधवार को दादपुर, मलयपुर, मालकोला व सरायढेला के दर्जनों कार्डधारियों ने पंचायत के मुखिया के आवास के सामने राशन डीलर द्वारा की गयी मनमानी के खिलाफ कार्ड के साथ प्रदर्शन किया.
कार्डधारी बिल्टु रजक, विभीषण रजक, वार्ड सदस्य पशुपति रजवाड़, सेंधा देवी आदि ने बताया कि राधा स्वयं सहायता समूह राशन डीलर द्वारा अंत्योदय व बीपीएल कार्डधारियों को माह जुलाई व अगस्त में बिना अनाज दिये कार्ड में अनाज वितरण अंकित कर दिया गया.
लाभुकों ने बताया कि सितंबर माह का केरोसिन वितरण दिखाकर उनके कार्ड में केरोसिन की मात्र अंकित कर दी गयी. उक्त आक्रोशित कार्डधारियों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ भी नारेबाजी की. उक्त मामले को लेकर मुखिया बड़की हेंब्रम ने बताया कि राधा स्वयं सहायता समूह राशन डीलर की मनमानी की शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से कई बार की गयी, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं की गयी.
क्या कहते हैं एमओ
दादपुर पंचायत की मुखिया द्वारा राशन डीलर द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत की गयी है. कार्ड में यदि फर्जी राशन एवं केरोसिन अंकित किया गया है तो दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह बात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम चंद्र राम ने कही.