नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मे लिया गया निर्णय
पाकुड़ : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष मीता पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें आधा दर्जन वार्ड पार्षदों ने बीआरजीएफ योजना से बिना सदस्यों की राय लिये योजना पारित करने का मामला प्रमुखता से उठाया गया.
बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने से पूर्व अद्यतन बकाया वसूली करने का निर्णय लिया गया. नागरिक सुविधा मद में पांच लाख रुपये की राशि से सामग्री क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी.
वहीं टैक्स दारोगा को नगर पंचायत क्षेत्र में लगाये गये टावर का प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर समर्पित करने का आदेश दिये गये ताकि संचालित टावरों के विरुद्ध कर निर्धारण की कार्रवाई की जा सके.
बैठक में बीआरजीएफ योजना के तहत वार्ड संख्या एक, दो, तीन, पांच, छह, आठ, 12, 13, 14, 15, 16 व 17 में पीसीसी सड़क निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. पोस्ट ऑफिस रोड से जीतू भट्टाचार्य के घर तक अधूरे सरकारी रोड के निर्माण को लेकर भू–अजर्न करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक में अस्थायी कर्मियों की बहाली को लेकर विभाग से पत्रचार करने तथा जिदातो चर्च के निकट लगाये गये टैक्स पड़ाव को कालिकापुर शनि महाराज मंदिर के निकट लगाने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपाध्यक्ष सोमनाथ घोष, कार्यपालक पदाधिकारी सुनीता किस्कू, वार्ड पार्षद संपा साहा, चैताली मंडल, द्वुवेंदु मंडल, सलिम मंसूरी, पूनम देवी, नरेश चंद्र राउत, तारक साहा, किरणलाल कापरी, चंदना घोष, देवव्रत हाजरा आदि मौजूद थे.