21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर संकीर्तन मंे निकले विदेशी कृष्ण भक्त

फोटो संख्या 25- कृष्ण भक्ति में झूमते विदेशी भक्त.प्रतिनिधि पाकुड : इस्कॉन पाकुड द्वारा कालीभषाण मंे आयोजित तीन दिवसीय राधा रास बिहारी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सोमवार को अद्भुत नजारा दिखा. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन इस्कॉन पाकुड़ द्वारा नगर संकीर्तन संध्या साढ़े छह बजे निकाली गयी. निकाली गयी नगर संकीर्तन में पुर्तगाल, […]

फोटो संख्या 25- कृष्ण भक्ति में झूमते विदेशी भक्त.प्रतिनिधि पाकुड : इस्कॉन पाकुड द्वारा कालीभषाण मंे आयोजित तीन दिवसीय राधा रास बिहारी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सोमवार को अद्भुत नजारा दिखा. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन इस्कॉन पाकुड़ द्वारा नगर संकीर्तन संध्या साढ़े छह बजे निकाली गयी. निकाली गयी नगर संकीर्तन में पुर्तगाल, थाइलैंड, दक्षिण अफिका, रूस, चीन, अमेरिका के कृष्ण भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. विदेशी कृष्ण भक्तों द्वारा निकाली गयी नगर संकीर्तन को देखने के लिए सड़क एवं गली मुहल्लों के किनारे स्थित घरों से श्रद्धालु निकले. शहरवासियों द्वारा दर्जनांे स्थानों पर विदेशी कृष्ण भक्त का स्वागत भी किया गया. नगर संकीर्तन आंबेडकर चौक, हरिणडांगा बाजार, मारवाड़ीटोला, ताजिया चौक, हाटपाड़ा, बिरसा चौक, भगतपाड़ा, राजापाड़ा आदि मुहल्लों का भ्रमण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें