पाकुडि़या: प्रखंड संसाधन केंद्र प्रांगण में मंगलवार को हेडमास्टरांे की बैठक हुई. जिसमें नवाचारी शिक्षा अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुनपाड़ा, तेतुलिया, मध्य विद्यालय लागडूम, हरिशचंद्र मध्य विद्यालय पाकुडि़या, मध्य विद्यालय बासेतकुंडी में आगामी 12 मार्च को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिये गये.
उक्त बैठक में मौजूद हेडमास्टरांे को विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने को लेकर तैयारी करने का आदेश दिया गया. जिसमें पोशाक क्रय, मध्याह्न भोजन, विद्यालय विकास राशि आदि की समीक्षा की गयी.