अमड़ापाड़ा: बासमती पंचायत के रैंधाटोला के लाभुकों ने पंचायत सचिव व बिचौलिया पर इंदिरा आवास योजना की राशि डकार लेने का आरोप लगाया है.
वित्तीय वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 में बासमती पंचायत के रैंधाटोला की मति मुर्मू , प्रमीला टुडू, पानसूरी मरांडी, सजनी सोरेन का इंदिरा आवास बनाने को लेकर स्वीकृति दी गयी और निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर प्रखंड कार्यालय द्वारा लाभुकों को राशि भी दी गयी. लेकिन पांच साल बीतने के बावजूद अब तक इंदिरा आवास का निर्माण कार्य नहीं हो पाया. लाभुकों ने बताया कि बिचौलिया घनश्याम पाल एवं पंचायत सचिव प्रसन्नजीत मंडल द्वारा निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया.
लाभुकों ने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव व बिचौलिया की मिलीभगत कर योजना की पूरी राशि की निकासी कर ली गयी. लेकिन आज तक हमारा घर नहीं बन पाया. उक्त मामले को लेकर बीडीओ अनिल यादव ने बताया कि बिना आवास निर्माण कराये पूरी राशि की निकासी मामले की जांच की जायेगी और पंचायत सचिव, अभियंता तथा बिचौलिया के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया जायेगा.