महेशपुर : महेशपुर प्रखंड (पाकुड़) के घाटचोरा पुल के निकट बुधवार की देर रात दो नाबालिग लड़कियों के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म किया. घटना के 20 घंटे बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. घटना से आक्रोशित छक्कुधारा के ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को दो घंटे तक रोड जाम किया.
जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी वाइएस रमेश ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दोनों नाबालिगों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सर्च अभियान चलाये जा रहे हैं. पुलिस ने दुष्कर्म की घटना को लेकर थाने में कांड संख्या 232/13 दर्ज किया है.