लातेहार : प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, बारियातू केंद्र में बुधवार को इंटर की परीक्षा दे रहे 88 छात्रों के पास से मोबाइल जब्त किया गया. ये परीक्षार्थी एसएमएस के जरिये भेजे गये प्रश्नों के उत्तर लिख रहे थे. द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा थी. जांच में भी पाया गया कि इन मोबाइलों में 18 फरवरी को आहूत परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर एसएमएस के जरिये बताये गये.
जिला शिक्षा पदाधिकारी लॉरेंस बॉ ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नकल करनेवाले छात्रों और परीक्षा के केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी. मामले से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.