पाकुड़ : जिला मुख्यालय के बापू पुस्तकालय में झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव व प्रखंड संयोजक शेराजूल शेख द्वारा मंगलवार को इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें झामुमो विधायक अकिल अख्तर के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं व शहरवासियों ने हिस्सा लिया.
इफ्तार के मौके पर मौजूद लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में ईद पर्व संपन्न कराने का भी संकल्प लिया. मौके पर झामुमो के जिला प्रवक्ता शाहीद इकबाल, प्रो अशोक यादव, शाहीन परवेज, पंचानंन सिंह, किशोर भगत आदि सक्रिय दिखे.