पाकुड़ : महिला थाने में थानेदार ने सुलह समझौते के आधार पर काउंसेलिंग के माध्यम से सोमवार को एक प्रेमी युगल की शादी रचायी. मौके पर प्रेमी–प्रेमिका के परिजन मौजूद थे. सोमवार को थानेदार राम विशुन पासवान व पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में महेशपुर प्रखंड की पिंकी मरांडी एवं सुरेश टुडू के बीच विवाह कराया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश एवं पिंकी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और पिंकी के परिजनों द्वारा महिला थाने में विवाद को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी थी. महिला थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना में बुलाया और समझौता करा कर दोनों की शादी करायी.