25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गम क्षेत्रों में लगाये जायेंगे चापानल

– 13वें वित्त आयोग करेगी राशि खर्चसंवाददाता, पाकुड़जिला परिषद की बैठक बुधवार को अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन की अध्यक्षता में हुई. जिला परिषद कार्यालय में आयोजित उक्त बैठक में विशेष कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी नेसार अहमद, उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम के अलावे सदस्यों एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता, जिला परिषद ने हिस्सा लिया. बैठक में 13वें वित्त […]

– 13वें वित्त आयोग करेगी राशि खर्चसंवाददाता, पाकुड़जिला परिषद की बैठक बुधवार को अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन की अध्यक्षता में हुई. जिला परिषद कार्यालय में आयोजित उक्त बैठक में विशेष कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी नेसार अहमद, उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम के अलावे सदस्यों एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता, जिला परिषद ने हिस्सा लिया. बैठक में 13वें वित्त आयोग की राशि से जिले के दुर्गम क्षेत्र में स्थित गांवों में चापानल अधिष्ठापित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में वैसे दुर्गम गांव जहां बोरिंग कराने में कठिनाई हो वहां ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने के लिए कूप निर्माण कराने पर सहमति व्यक्त की गयी. बैठक में 70 गांवों में 13वें वित्त आयोग की राशि से चापानल अधिष्ठापित कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला परिषद के आय के स्रोतों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में अमड़ापाड़ा बस स्टैंड में दुकान का निर्माण कराने, सुपर मार्केट में मार्केट कॉम्पलैक्स बनाने पर सहमति व स्वीकृति दी गयी. बैठक में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रास बिहारी सिंह, जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता हीरालाल रजक, जिप सदस्य बाबूधन मुर्मू, मोजेस टुडू, प्रमोदनी हेंब्रम, प्रियंका देवी, असमानारा खातून, फुलमुनी हेंब्रम आदि मौजूद थे.————————-फोटो संख्या 10 – जिला परिषद की बैठक करती अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन. जिला परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें