25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-मांझी टोला में पेयजल संकट गहराया

-बनियापसार पंचायत में दो चापानल, दोनों खराब-एक किलोमीटर की दूरी तय कर ग्रामीण पेयजल का कर रहे इंतजाम-कई बार विभागीय पदाधिकारियों से की शिकायत, लेकिन नतीजा सिफरप्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के बनियापसार पंचायत के मांझी टोला के ग्रामीणों को ठंड के इस मौसम में भी पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण एक किलोमीटर की दूरी […]

-बनियापसार पंचायत में दो चापानल, दोनों खराब-एक किलोमीटर की दूरी तय कर ग्रामीण पेयजल का कर रहे इंतजाम-कई बार विभागीय पदाधिकारियों से की शिकायत, लेकिन नतीजा सिफरप्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के बनियापसार पंचायत के मांझी टोला के ग्रामीणों को ठंड के इस मौसम में भी पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण एक किलोमीटर की दूरी तय कर पानी का इंतजाम करते हैं. गांव में दो चापानल हैं. लेकिन दोनों ही चापानल महीनों से खराब पड़े हैं. इस कारण ग्रामीणों को उक्त समस्या से जूझना पड़ा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि खराब चापानलों के मरम्मत को लेकर कई बार विभाग के अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन नतीजा सिफर रहा.—————————————————क्या कहना है ग्रामीणों का.पंचायत के मुखिया ने गांव में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.फोटो संख्या 17- रामलाल मोहली.————————–विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से हम ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. पदाधिकारी ग्रामीणों की बातें नहीं सुनते हैं.फोटो संख्या 18- मौसमी मोहली.————————महीनों से खराब चापानल को ठीक कराने के लिए न तो पंचायत सचिव और न ही पंचायत प्रतिनिधियों ने कोई ध्यान दिया है. पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंता की मनमानी के कारण भी हमें परेशान होना पड़ रहा है. फोटो संख्या 19- आनतोन मोहली.————————-यदि शीघ्र खराब पड़े चापानलों को ठीक नहीं कराया गया तो हम सभी ग्रामीण मिल कर आंदोलन करेंगे.फोटो संख्या 20- सुकचांद मोहली.—————————————-फोटो संख्या 21- खराब पड़ा गांव का चापानल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें