प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रेम प्रसंग मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को ग्रामीणों के साथ अमड़ापाड़ा धर्मशाला में बैठक की. इसके पूर्व विश्व हिंदू परिषद की टीम जिला उपाध्यक्ष उदय सिंह, संगठन मंत्री चितरंजन कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण मिल कर पीडि़ता के परिजनों से मुलाकात कर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक मंे विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष उदय सिंह एवं चितरंजन कुमार ने प्रशासन को सचेत करते हुए कहा कि यदि दो दिनों के अंदर आरोपित जलील अंसारी को गिरफ्तार नहीं किया तो विहिप एवं ग्रामीण मिल कर चरणबद्ध आंदोलन करेगी. साथ ही पीडि़ता के परिजनों को सुरक्षा देने की भी मांग की. बैठक के बाद विहिप टीम एवं ग्रामीण थाना प्रभारी से मिलने थाने पहुंचे. लेकिन थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं हुई. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एसीएएम कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है. बयान की कॉपी मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पुलिस छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
पीड़ता से मिले विहिप कार्यकर्ता
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रेम प्रसंग मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को ग्रामीणों के साथ अमड़ापाड़ा धर्मशाला में बैठक की. इसके पूर्व विश्व हिंदू परिषद की टीम जिला उपाध्यक्ष उदय सिंह, संगठन मंत्री चितरंजन कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण मिल कर पीडि़ता के परिजनों से मुलाकात कर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक मंे विश्व हिंदू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement