– पदाधिकारियों के जवाब के आस में निर्णय टला- एक करोड़ 91 लाख रुपये पड़े हैं जस के तस.प्रतिनिधि, पाकुड़नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों एवं उपाध्यक्ष के बीच खींचातानी के कारण 11 महीने से नपं बोर्ड की बैठक नहीं हुई है. इस कारण शहरी क्षेत्र के 19 वार्डों में सड़क व नाली निर्माण बंद है. ऐसे में 55 लाख रुपये नाली निर्माण व एक करोड़ 36 लाख रुपये सड़क निर्माण मद की राशि खर्च नहीं हो पायी है. क्या है मामलामई में ही 12 वार्ड पार्षदों द्वारा उपाध्यक्ष सोमनाथ घोष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इसके बाद उपाध्यक्ष को हटाने के फैसले को लेकर नपं अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर विकास विभाग एवं डीसी को पत्राचार किया गया. लेकिन श्री घोष के अब तक नहीं हटने के कारण बोर्ड की बैठक नहीं हो पा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2014 के बाद से अब तक बोर्ड की बैठक नहीं हुई है. हालांकि नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा फरवरी, जून, सितंबर एवं 13 जनवरी को नपं बोर्ड की बैठक बुलायी गयी. लेकिन अधिकांश वार्ड पार्षदों के नहीं आने के कारण कोरम पूरा नहीं किया जा सका. क्या कहना है कार्यपालक पदाधिकारी का.नपं के कार्यपालक पदाधिकारी सुनीता किस्कू ने कहा कि नगर विकास विभाग से कोई उत्तर अब तक नहीं आया है. उपाध्यक्ष को हटाने को लेकर वार्ड पार्षदों द्वारा की जा रही मांग के कारण बोर्ड की बैठक नहीं हो पा रही है. उपाध्यक्ष द्वारा भी उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया है. जब तक समस्या का निदान नहीं निकलता और वरीय पदाधिकारियों द्वारा आदेश नहीं दिया जाता है तब तक सड़क व नाली निर्माण का काम कराना संभव नहीं है.
BREAKING NEWS
ओके…. उपाध्याक्ष को हटाने के मांग पर अड़े पार्षद
– पदाधिकारियों के जवाब के आस में निर्णय टला- एक करोड़ 91 लाख रुपये पड़े हैं जस के तस.प्रतिनिधि, पाकुड़नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों एवं उपाध्यक्ष के बीच खींचातानी के कारण 11 महीने से नपं बोर्ड की बैठक नहीं हुई है. इस कारण शहरी क्षेत्र के 19 वार्डों में सड़क व नाली निर्माण बंद है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement