Advertisement
पाकुड़ में हार का कारण गुटबाजी
झामुमो जिला कमेटी ने की विधानसभा चुनाव में हार-जीत की समीक्षा, कहा पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोरचा जिला कमेटी की बैठक रविवार को गोकुलपुर आम बगीचा में हुई. इसकी अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने की. बैठक का संचालन जिला सचिव समद अली ने की. इस दौरान विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, डॉ अनिल मुमरू, पूर्व […]
झामुमो जिला कमेटी ने की विधानसभा चुनाव में हार-जीत की समीक्षा, कहा
पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोरचा जिला कमेटी की बैठक रविवार को गोकुलपुर आम बगीचा में हुई. इसकी अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने की. बैठक का संचालन जिला सचिव समद अली ने की.
इस दौरान विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, डॉ अनिल मुमरू, पूर्व विधायक अकील अख्तर के अलावा जिला कमेटी के पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक की शुरुआत में में लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष गिरीश सोरेन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इसके बाद जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की जीत एवं हार के कारणों की समीक्षा की गयी.
महेशपुर, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा एवं हिरणपुर के पार्टी पदाधिकारियों ने चुनाव के दौरान के अनुभवों को रखा. इस दौरान पाकुड़ प्रखंड के मोरचा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की हार के लिए कुछ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की गुटबाजी का मामला प्रमुखता से रखा और पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को पार्टी से निष्कासित करने की भी मांग की. इसके अलावा पंचायत, बूथ एवं प्रखंड कमेटी के जिम्मेवार कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक बुलाकर पाकुड़ में हुए हार के कारणों की समीक्षा करने की भी अपील की गयी.
महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदुद ने दारा सिंह हत्या मामले में प्रखंड उपाध्यक्ष निर्मल यादव का नाम आने पर उन्हें संगठन में रखने या बाहर करने पर जिला कमेटी से निर्णय लेने की अपील की. वहीं दो फरवरी को दुमका में होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारी जोर शोर से करने, ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को दुमका ले जाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
विधायक प्रो श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण में अपने दायित्वों को निभाने, संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देने की अपील की. इस अवसर पर जिला सचिव समद अली, अजीजुल इसलाम, मोतीलाल हांसदा, इमानवेल मुमरू, मनोज भगत, श्रीराम भगत, मंटू भगत, मौलाना बुड़हान, दिनेश मुमरू, शंभु भगत, प्रो अशोक यादव, हरिवंश चौबे, शाहिद इकबाल, मनोज ठाकुर, शाहीन परवेज, विनोद भगत आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement