निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद ने कहा
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में सोमवार को जिलास्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सांसद देवीधन बेसरा ने की. श्री बेसरा ने मनरेगा, एसजीएसवाइ, इंदिरा आवास, आइडब्ल्यूएमपी, पीएमजीएसवाई, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, त्वरित जलापूर्ति योजना, सामाजिक सुरक्षा आदि विभागों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
बैठक में त्वरित पेयजलापूर्ति योजना की प्रगति में तेजी लाने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य पूरा करने आदि निर्देश सांसद ने दिये. सुखाड़ की संभावना को लेकर किसानों को दिये जाने वाले लाभ के लिए कार्य योजना बनाने पर भी चर्चा की गयी. योजनाओं की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सांसद श्री बेसरा ने अधिकारियों से निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यो को पूरा कराने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजना हो या राज्य सरकार की योजनाएं उसे समय पर पूरा कर लाभुकों को लाभ दिलाने की आदत अधिकारी अपने में डाले, तभी शत–प्रतिशत लाभ लोगों को मिल पायेंगे. सांसद ने मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों से भी चल रहे योजनाओं पर निगरानी रखने की अपील की.
बैठक में विधायक प्रतिनिधि शाहीन परवेज द्वारा सदर प्रखंड के सीता पहाड़ी, सोनाजोडी, भवानीपुर में पाइप लाइन विस्तारीकरण के माध्यम से पेयजलापूर्ति शीघ्र बहाल करने की मांग की.
मौके पर डीसी फिदेलिस टोप्पो, डीडीसी संजीव शरण, जिप अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन, समिति के सदस्य अशोक यादव, अनुग्रहित प्रसाद साह, ठाकुर हांसदा, प्रमुख राम सिंह टुडू, बसंती किस्कू, पाउल सेरेन, वकील बेसरा, अग्नेश मुमरू तथा विद्युत, पेयजल स्वच्छता, आरइओ, पीडब्ल्यूडी, लघु सिंचाई, ग्रामीण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे.