पाकुड़िया : प्रखंड के कोरमो नाला के निकट फेलोरो कंपनी स्टोन वर्क में वेल्डिंग करने के दौरान विद्युत करंट लगने से 30 वर्षीय मजदूर इंद्रजीत घोष की मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंद्रजीत उक्त स्टोन वर्क में वेल्डिंग करने का काम कर रहा था. घटना वाले दिन अचानक उसे विद्युत तार का स्पर्श हो गया जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.