पाकुड़: असम में बोडो उग्रवादियों द्वारा की गयी आदिवासियों की निर्मम हत्या के विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कैंडल मार्च निकाला.
इसका नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया. कैंडल मार्च बिरसा चौक से इंदिरा चौक, भगतपाड़ा होते हुए रवींद्र चौक तक गया.
इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने असम में आदिवासियों की सुरक्षा करने, बोड़ो उग्रवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, असम के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री इस्तीफा देने के नारे लगा रहे थे. कैंडल मार्च में झामुमो के जिला सचिव समद अली, महावीर भगत, मिकाइल फिरदौस, कौशर अली, मो फारूख, युसुफ खान, कदम रसूल आदि थे.