-क्षेत्र में ठंड बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त- स्कूलों में छुट्टी नहीं होने से बच्चों को हो रही है परेशानी-छात्रों ने डीसी से की छुट्टी की मांगप्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों के बच्चों को स्कूली जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड बढ़ने के बावजूद छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाने को मजबूर है. ठंड के बावजूद अब तक विद्यालय प्रबंधन द्वारा अवकाश या विद्यालय द्वारा पठन-पाठन की अवधी बढ़ाया नहीं गया है. विद्यालय का संचालन सुबह आठ बजे से होने की वजह से स्कूली बच्चों सहित उनके अभिभावकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्कूली बच्चे रीतिक कुमारी ने कहा कि ठंड में हम इस लिए विद्यालय जा रहे कि कही हम पढ़ाई में पीछे नहीं रह जाये. वहीं आबू राहियन शेख, अली असलम परवेज, किंगसू प्रिया, देवना रायना आदि ने बताया कि ठंड में काफी कष्ट हो रहा है. बच्चों ने कहा कि डीसी अंकल स्कूल छुट्टी करा दीजिये. वहीं बच्चों के अभिभावक उज्जवल कुमार सिंह, अजय सिंह, सुजीत सिंह, मानस सिंह, जयशंकर सिंह ने बताया कि अभिभावक बैठक में प्राचार्य का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया जायेगा.———————————————————-क्या कहा डीसी ने .ऐसा ठंड नहीं है कि विद्यालयों का समय बढ़ाया जाये या विद्यालय बंद किया जाये. चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था के लिए जिले के सभी अंचलों के अंचलाधिकारी एवं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिये गये है. केके दास,डीसी ………….फोटो संख्या 16, 17, 18, 19 एवं 20- स्कूली बच्चे.
BREAKING NEWS
ओके…..स्कूल की छुट्टी करा दिजिये न डीसी अंकल
-क्षेत्र में ठंड बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त- स्कूलों में छुट्टी नहीं होने से बच्चों को हो रही है परेशानी-छात्रों ने डीसी से की छुट्टी की मांगप्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों के बच्चों को स्कूली जाने में परेशानियों का सामना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement