तीन दिनों से बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश
पाकुड़ : सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी सहित दो दर्जन गांवों में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे आक्रोशित ग्रामीण रविवार को सड़क पर उतर आये. उन्होंने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को सोनाजोड़ी के सामने जाम कर दिया. इसका नेतृत्व सोनाजोडी गांव के ग्राम प्रधान सेरूसामुएल मुमरू कर रहे थे.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीण विद्युत आपूर्ति को बहाल करने, कार्य के प्रति लापरवाह विद्युत विभाग के अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई करने आदि की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी दिनेश रजक मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. करीब दो घंटे बाद डीएसपी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया.
सड़क जाम के कारण पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. जाम की वजह से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, झारखंड विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू के अलावा दर्जनों कांग्रेस व झामुमो के नेताओं को भोगनाडीह जाने के लिए इंतजार करना पड़ा. सड़क जाम हटने के बाद नेतागण सड़क मार्ग से भोगनाडीह के लिए रवाना हुए.