फरक्का : प्रखंड के महादेव नगर गांव में पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार का प्रचार-प्रसार कर रहे विधायक मैनूल हक को शनिवार रात कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बंधक बना लिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और विधायक श्री हक को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया.
कांग्रेसी कार्यकर्ता मीरजानूर रहमान, सफीरूद्दीन शेख, समीरूद्दीन शेख, जलाल शेख, इस्माइल शेख आदि ने बताया कि मैनूल हक पार्टी के विधायक हैं. वह निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इसी के चलते यह कदम उठाना पड़ा. विधायक श्री हक ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें बंधक नहीं बनाया गया था बल्कि बातचीत की जा रही थी.