स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर आंदोलित हैं ग्रामीण
तीनपहाड/राजमहल : स्वास्थ्य विभाग के विरोध में तीनपहाड़ व आसपास के ग्रामीणों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार को ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य गेट सहित तीनपहाड़ स्थित आयुष व पशु चिकित्सालय में भी ताला जड़ दिया.
दिन भर ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के विरोध में धरने पर बैठे रहे और विभाग के विरोध में नारेबाजी करते रहे. आंदोलन का नेतृत्व झारखंड विकास मोरचा अनुसुचित जाति के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण रविदास कर रहे थे.
श्री रविदास ने बताया कि जिला के वरीय पदाधिकारियों के निष्क्रियता के कारण तीनपहाड़ में स्वास्थ्य विभाग व पशु चिकित्सालय में सिर्फ कॉलम पूरा किया जा रहा है. मालूम हो कि मंगलवार को भी ग्रामीणों ने अस्पताल में ताला जड़ दिया था. जिसे अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अमृत नरेश खालको ने ताला को खोल दिये थे.
चिकित्सक करते मनमानी
श्री रविदास ने बताया कि आयुष व पशु चिकित्सालय भवन सफेद हाथी की तरह खड़ा है. ना चिकित्सक हैं ना ही दवा. मनमाने ढंग से चिकित्सक आते हैं. पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मचारी घर में बैठकर अपनी पगार उठाते हैं. श्री रविदास ने बताया कि जिस समय ताला जड़ा गया उस समय कोई भी चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित नही थे. सिर्फ नाइटगार्ड ही उपस्थित थे.
गेट के सामने बैठे रहे कर्मी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ दिये जाने के कारण अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मुख्य गेट पर ही घंटों बैठे रहे. स्वास्थ्य कर्मी सुहागिनी मुमरू, सविता भारती, संदीप कुमार, चक्रवती पासवान, मनींद्र यादव ने बताया कि गेट में ताला जड़ा रहने के कारण बाहर ही बैठे हुए हैं.
क्या है मामला
झारखंड विकास अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण रविदास के नतृेत्व में मंगलवार को ग्रामीणों ने अस्पताल में ताला जड़ दिया था. बताया जाता है कि जनवरी माह के बाद से अस्पताल में चिकित्सक व दवा नहीं है. दवाइयों की घोर किल्लत है. विभाग को कई बार अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्रामीणों द्वारा गुहार लगाया जा चुका है. लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण ग्रामीणों ने अस्पताल में ताला जड़ दिया है.
ये थे उपस्थित
संटूरविदास, हरि किशुन रविदास, मुखलाल रविदास, अमुल्य दास, बैजुन मुमरू, उत्तम दास, जय नाथ रविदास, बबुआ रविदास, चंद्रा रविदास, सत्यवान ढोली, शिवा रविदास, तरूलता दास, रीना देवी, फुलमुनि देवी, मानसी वेवा, रोहन रविदास, मनोज दास, फेकली देवी, लखीमुनि देवी, कल्पना देवी, पुतूल देवी, मलिया देवी, पेमिया देवी, बोबिया देवी, शांति देवी, पिंकी वेवा, पार्वती देवी सहित अन्य आंदोलन कारी उपस्थित थे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अमृत नरेश खालको तथा साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार से पूछे जाने पर बताया कि वे क्षेत्र से बाहर हैं, मामले की जानकारी नहीं है.