– दो को लिया हिरासत में – मोबाइल दुकानदार से घंटों पूछताछ- दर्जनों संदिग्ध लोगों का ठिकाना खोज रही है एनआइए की टीम संवाददाता, पाकुड़ वर्द्धमान विस्फोट मामले में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में एनआइए व आइबी की टीम ने बुधवार को संयुक्त छापेमारी की. इस छापेमारी में पश्चिम बंगाल व साहिबगंज की पुलिस भी शामिल थी. छापेमारी के दौरान झोला डाक्टर सलाउद्दीन शेख एवं रानीपुर मसजिद के इमाम जहांगीर शेख को हिरासत में लिया गया है. एनआइए की टीम ने संग्रामपुर गांव के ही मोबाइल दुकानदार मंजारूल शेख से भी घंटों पूछताछ की है. छापेमारी में शामिल एनआइए के अधिकारियों ने हिरासत में लिये गये सलाउद्दीन व इमाम से संग्रामपुर पंचायत भवन में घंटों पूछताछ की. पूछताछ के बाद इनको साथ लेकर चली गयी. जांच में मिले थे पाकुड़ के वोटर आइडी कार्डसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्द्धमान बम विस्फोट कांड में जांच के दौरान पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दर्जनों लोगों के वोटर आइडी कार्ड पाये गये थे. विस्फोट के मुख्य आरोपी से पूछताछ व उसके मोबाइल में मिले कॉल डिटेल में पाकुड मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलाउद्दीन शेख व जहांगीर शेख के अलावा दर्जन भर लोगों की संलिप्तता के मामले सामने आये. ग्रामीणों के मुताबिक, जहांगीर शेख मुर्शिदाबाद के भगलदीघी के एक मदरसे में पढ़ाई करता था और वहां से वापस आने के बाद गांव के ही रानीपुर मसजिद में इमाम का काम करने लगा. वहीं सलाउद्दीन सात साल पहले प बगाल के आमतल्ला में पढ़ाई की और उसके बाद अपना घर वापस आकर झोला छाप डॉक्टरी करने लगा. छापेमारी की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गये. फोटो संख्या 22- धराये आरोपी के घर के बाहर ग्रामीणों की उमडी भीड.
वर्द्धमान विस्फोट : एनआइए व आईबी की टीम ने संग्रामपुर में मारा छापा
– दो को लिया हिरासत में – मोबाइल दुकानदार से घंटों पूछताछ- दर्जनों संदिग्ध लोगों का ठिकाना खोज रही है एनआइए की टीम संवाददाता, पाकुड़ वर्द्धमान विस्फोट मामले में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में एनआइए व आइबी की टीम ने बुधवार को संयुक्त छापेमारी की. इस छापेमारी में पश्चिम बंगाल व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement