नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में कमेटी गठित
पाकुड़ : नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में बुधवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मीता पांडेय ने की. बैठक में स्थायी समिति एवं वार्ड समिति का गठन किया गया.
स्थायी समिति में अध्यक्ष मीता पांडेय, उपाध्यक्ष सोमनाथ घोष, सचिव कार्यपालक पदाधिकारी अलवर्ट विलुंग तथा सदस्य के रूप में वार्ड पार्षद द्वुवेंदु कुमार मंडल, किरणलाल कापरी, सलिमा बीबी तथा टैक्स कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव के अलावे बतौर सदस्य सलीमा बीबी, किरणलाल कापरी, देवव्रत हाजरा, सलिम मंसूरी, तारक साहा मनोनीत किये गये.
बैठक में नगर पंचायत में स्थायी कार्यपालक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति को लेकर सरकार से पत्रचार करने का निर्णय लिया गया. उक्त बैठक में पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सागर सिंह को नगर पंचायत में प्रतिनियुक्त करने को लेकर डीसी से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में शहर की साफ सफाई विशेष अभियान चलाकर करने, पानी निकासी को लेकर अंडर ग्राउंड नाली निर्माण करने आदि विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा परामर्शी नियुक्त करने का सुझाव दिया गया. उक्त बैठक में सांसद प्रतिनिधि हिसाबी राय, वार्ड पार्षद नरेशचंद्र राउत, चैताली मंडल, चंदना घोष, शहनाज खातून, संपा साहा, पूनम देवी सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.