महेशपुर : प्रखंड बागडुब्बा गांव में सोमवार की रेर रात्रि में 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आने से धनेश्वर हेंब्रम (20 वर्ष) की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने छह घंटे तक मुआवजे की मांग को लेकर पाकुड़-महेशपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया. इसका नेतृत्व ज्योतिन हेंब्रम व साईमन मुमरू ने किया.
मामले की सूचना मिलते ही बीडीओ जियाउल अंसारी, पुलिस निरीक्षक राम सरेक राय व थानेदार शशि भूषण चौधरी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया व परिजन को 15 हजार रुपये का दिये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया.