महेशपुर : आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा ने भुंइया, घटवाल, खेतोरी को आदिम जनजाति पहाड़िया का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर शहरग्राम के निकट अनिश्चितकालीन सड़क जाम मंगलवार से शुरू किया.
इसका नेतृत्व मोरचा के जिला सचिव बीरबल राय, मिलन राय आदि ने किया. पाकुड़-अमड़ापाड़ा लिंकरोड पर पैनम कोल परियोजना के कोयला ढुलाई ठप रही. साथ ही यात्री वाहनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा. सड़क जाम को सफल बनाने में महेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, सोनिया देवी, सावित्री देवी, दीपक सिंह आदि सक्रिय थे.
पाकुड़िया : दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौनी गांव के निकट आरक्षण की मांग को लेकर सड़क जाम के कारण यात्री व मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम होने के कारण पाकुड़िया से दुमका भाया काठीकुंड यात्री वाहनों का परिचालन बाधित रहा.