पाकुड़ : जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलागाछी गांव के निकट पाकुड़ महेशपुर मुख्य सड़क पर दुर्घटना में अखबार के हॉकर मो इकबाल उर्फ रमजानी की मौत मंगलवार को हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही मीडिया कर्मी सहित दर्जनों हॉकर सदर अस्पताल पहुंचे. इधर मृतक के गांव तोड़ाई से भी सैकड़ों ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हॉकर मो इकबाल टैंपू संख्या जेएच04एच-0756 से अखबार लेकर महेशपुर की ओर जा रहा था कि अमलागाछी गांव के निकट सुबह साढ़े सात बजे ट्रेक्टर संख्या जेएच 16ए-7135 ने पीछे से ऑटो में धक्का मार दिया. इकबाल ऑटो से गिर पड़ा और तेज गति से आ रही एक ट्रक संख्या जेएच 16ए-4980 ने उसे धक्का मार दिया. इस घटना में इकबाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मामले की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मामले को लेकर मृतक के भाई मो. सनाउल्ला के बयान पर कांड संख्या 87/14 दर्ज किया गया है. मृतक हॉकर के परिजनों में मातम का माहौल है.