18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों ने डीलर का घर घेरा

लिट्टीपाड़ा : अनियमित राशन व केरोसिन वितरण से परेशान सैकड़ों अतिरिक्त बीपीएल एवं बीपीएल के लाभुकों ने सोमवार को तालपहाड़ी गांव के राशन डीलर के घर का घेराव किया. लाभुक नियमित व निर्धारित मात्र में राशन व केरोसिन का वितरण सुनिश्चित करने, राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने, राशन दुकान में लाभुकों का नाम अंकित […]

लिट्टीपाड़ा : अनियमित राशन व केरोसिन वितरण से परेशान सैकड़ों अतिरिक्त बीपीएल एवं बीपीएल के लाभुकों ने सोमवार को तालपहाड़ी गांव के राशन डीलर के घर का घेराव किया. लाभुक नियमित व निर्धारित मात्र में राशन व केरोसिन का वितरण सुनिश्चित करने, राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने, राशन दुकान में लाभुकों का नाम अंकित करने आदि मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे.

घर छोड़ भागा डीलर

सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लाभुक ग्रामप्रधान जेठा राम हांसदा के नेतृत्व में राशन डीलर बानेलाल साहा के घर पहुंचे और उनके घर का घेराव किया. लाभुकों के घर पहुंचने के पहले राशन डीलर घर छोड़कर भाग गया. मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजीत सिंह, तालपहाड़ी पंचायत की मुखिया मार्गेट मुमरू राशन डीलर के घर पहुंचे और लाभुकों की शिकायतें सुनी.

आश्वासन के बाद माने लाभुक

थाना प्रभारी एवं मुखिया ने नियमित राशन वितरण कराने का आश्वासन भी दिया. मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान श्री हांसदा के अलावे ग्रामीण गोल्डेन हांसदा, इमानवेल मरांडी, सीताराम पहाड़िया, मुन्ना मरांडी, सनातन मरांडी आदि ने बताया कि राशन डीलर द्वारा अतिरिक्त बीपीएल कार्डधारियों को 10 किलो एवं बीपीएल कार्डधारियों को 30 किलो चावल दिया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर द्वारा केरोसिन लीटर के बदले प्लास्टिक के डब्बा से नाप कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें