Advertisement
पाकुड़ : हड़ताल पर गये पाकुड़ के ऑटो चालक
महंगाई लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल भी महंगी हो गयी है. नगर परिषद क्षेत्र में लगाये गये टोल टैक्स व बस स्टैंड के समीप बनाये गये ऑटो स्टैंड का भाड़ा भी बढ़ा दिया गया है. पहले भी कई बार इस मामले को लेकर नगर परिषद के पदाधिकारियों को लिखित मांग पत्र सौंपी गयी थी. परंतु […]
महंगाई लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल भी महंगी हो गयी है. नगर परिषद क्षेत्र में लगाये गये टोल टैक्स व बस स्टैंड के समीप बनाये गये ऑटो स्टैंड का भाड़ा भी बढ़ा दिया गया है. पहले भी कई बार इस मामले को लेकर नगर परिषद के पदाधिकारियों को लिखित मांग पत्र सौंपी गयी थी. परंतु अब तक इस दिशा में कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है. कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, सभी ऑटो चालक हड़ताल पर रहेंगे. मौके पर मौजूद ऑटो चालक दीपकेश प्रमाणिक, श्रवण कुमार ठाकुर, कन्हैया सरकार, अनिल सिंह, मुस्तफा अंसारी, इब्राहिम शेख, अजय यादव, प्रदीप साह, चांद आदि का कहना है कि भाड़ा नहीं बढ़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिन भर यात्रियों को हुई परेशानी
पाकुड़ स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना दिन भर करना पड़ा. यात्री वाहन के लिए इधर-उधर भटकते दिखे. खास कर अपने साथ ट्रेन से सामान लेकर यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. महिला, पुरुष, छोटे-छोटे बच्चे सभी अपने-अपने हाथों में सामान लेकर पैदल ही चलते दिखे. यात्रियों का कहना था कि पहले से यदि हड़ताल की उन्हें सूचना होती तो निश्चित तौर पर या तो वैकल्पिक व्यवस्था करता या फिर अधिक सामान लेकर यात्रा नहीं करते. यात्रियों के मुताबिक ऑटो चालकों की ओर से अचानक किया गया हड़ताल न्यायसंगत नहीं है.
30 रुपये वसूली का किया विरोध
अपने मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे ऑटो चालकों ने नगर परिषद क्षेत्र के महात्मा गांधी बस स्टैंड पाकुड़ की ओर से सभी बड़े ऑटो से 30 रुपये की हो रही वसूली का जम कर विरोध किया. ऑटो चालकों का कहना था कि बस स्टैंड से दूर खड़ा होने पर भी उसके छोड़े गये एजेंट जबरन 30 रुपये की वसूली करते हैं. ऐसे में भाड़ा की बढ़ोतरी किये बगैर ऑटो मालिकों व चालकों पर अतिरिक्त राशि का बोझ थोपना गलत है. इस दिशा में आज तक न तो वरीय पदाधिकारी और न ही एसोसिएशन के ही लोगों ने पहल किया.
किसी भी एसोसिएशन से नहीं ली मदद
ऑटो चालकों ने इस बार के आंदोलन न तो किसी का सहयोग लेकर किया और न ही किसी एसोसिएशन की मदद ही ली. जानकारी के मुताबिक स्टेशन परिसर में ऑटो रिक्शा को लेकर दो अलग-अलग एसोसिएशन बनाया गया है. सोमवार को अपने मांगों के समर्थन में आंदोलन करते हुए हड़ताल पर गये ऑटो चालक के मुताबिक पहले भी कई बार एसोसिएशन के साथ मिल कर आंदोलन किया. परंतु अब तक स्थिति जस की तस ही बनी हुई है. यही कारण है कि सोमवार की सुबह ऑटो चालकों ने आपसी बातचीत कर आंदोलन शुरू किया है.
क्या कहते हैं एसोसिएशन के अध्यक्ष
पाकुड़ जिला ऑटो रिक्शा ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि ऑटो चालक द्वारा अपनाया गया आंदोलन का रुख गलत है. किसी भी आंदोलन को धारदार बनाने के लिए रणनीति की आवश्यकता होती है. सबसे पहले अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष रखना होता है. मांग प्रशासन के समक्ष रखने के बाद पूरा नहीं होने के स्थिति में रणनीति बना कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाता है. आज के आंदोलन में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, न तो पदाधिकारियों को पूर्व सूचना दी गयी, न ही एसोसिएशन से ही इसे लेकर संपर्क साधा गया. कहा कि निश्चित तौर पर ऑटो चालकों की मांग जायज है, परंतु आंदोलन का तरीका गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement