पाकुड़ : समाहरणालय में डीसी फिदेलिस टोप्पो की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. इसमें सिविल सर्जन डॉ शिव शंकर हरिजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार मेहरोत्र, डीटीओ डॉ बीके सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तुहीन बनर्जी एवं सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. मौके पर जिले के 22 असाध्य रोगियों को सरकारी सहायता राशि मुहैया कराने को लेकर समिति की बैठक 22 मई को करने का निर्णय लिया गया.
जिले में गर्भवती माताओं के प्रसव के पूर्व की जाने वाली जांच की उपलब्धता संतोषजनक नहीं पाये जाने को लेकर डीसी ने नाराजगी व्यक्त की और जांच के निर्देश दिये. प्रसव के पूर्व गर्भवती माताओं की जांच को लेकर सभी प्रखंडों में जून माह में सहिया, एएनएम एवं सेविकाओं में तालमेल बढ़ा कर बेहतर कार्य करने को लेकर बैठक करने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिये गये. बैठक में समाज कल्याण विभाग के साथ बैठक कर बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को पूर्वाह्न् दस बजे तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करने के निर्देश दिये गये.
संस्थागत प्रसव के लाभुकों को उनके बैंक खाते में भुगतान राशि भेजने को लेकर अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ बैठक कर खाता खोलने का निर्देश दिया गया. नियमित टीकाकरण को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने तथा महीने में कम से कम चार बार निगरानी एवं अनुश्रवण कर प्रतिवेदन समर्पित करने के आदेश दिये गये.