पाकुड़ : सदर प्रखंड के नवरोतमपुर पंचायत अंतर्गत घोषपाड़ा गांव में नन बैंकिंग कंपनी रेमेल के एजेंट के खिलाफ निवेशकों ने जमकर हंगामा किया. कंपनी में जमा पैसे के भुगतान की मांग को लेकर दर्जनों गांव के निवेशकों ने एजेंट सहित कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी के दौरान ही मनाउल शेख ने एजेंट जमीरूल शेख से जमा पैसे के भुगतान की मांग की और आना कानी करने पर जमीरूल की जमकर पिटाई की.
नन बैंकिंग कंपनी के एजेंट पिटाई के दौरान बेहोश हो गया. मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. परिजनों द्वारा घायल जमीरूल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
चिकित्सकों के मुताबिक वह खतरे से बाहर है. उक्त घटना को लेकर खाताधारी जनार्दन कुमार, इब्राहिम शेख, सफिक शेख, नजरूल शेख, मनीरूल शेख, बक्कार शेख, सरफुद्वीन शेख, आरिसा, मसतूरा आदि ने बताया कि बीड़ी बनाकर मजदूरी के पैसे सहित गाय बैल बेचकर नन बैंकिंग कंपनी रेमेल में एजेंट जमीरूल शेख के कहने पर पैसा जमा किया गया और कंपनी रातों रात फरार हो गयी. उक्त निवेशकों ने बताया कि जब जमा पैसे की भुगतान की मांग एजेंट से की गयी तो झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी दी गयी.