18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां तारा एक्सप्रेस ट्रेन का जल्द होगा पाकुड़ तक विस्तार

रेलवे कर्मचारियों से जानी पाकुड़ रेलवे की समस्याएं पाकुड़ : वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा शशि रंजन सिंह गुरुवार को एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास पर पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पाकुड़ रेलवे स्टेशन के विभिन्न परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक देवीधन हेंब्रम, सीवायएम ज्योतिर्मयी साह, क्षेत्रीय […]

रेलवे कर्मचारियों से जानी पाकुड़ रेलवे की समस्याएं

पाकुड़ : वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा शशि रंजन सिंह गुरुवार को एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास पर पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पाकुड़ रेलवे स्टेशन के विभिन्न परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक देवीधन हेंब्रम, सीवायएम ज्योतिर्मयी साह, क्षेत्रीय पदाधिकारी रामपुरहाट मनोज कुमार मौजूद थे. वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक से इस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन हावड़ा के अध्यक्ष हिसाबी राय एवं सचिव राणा शुक्ला ने पाकुड़ समस्याओं के विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की. जिसमें मुख्य रूप से मां तारा एक्सप्रेस का पाकुड़ तक विस्तार करने संबंधी विषय पर सकारात्मक चर्चा की गयी. सीनियर डॉम ने बताया कि रेलवे मुख्यतः दो चीजों पर विशेष ध्यान देती है
पहली सुरक्षा व दूसरी लोडिंग. उन्होंने बताया कि हावड़ा डिवीजन का लक्ष्य 60 लाख टन है, जबकि डिवीजन फरवरी माह तक 40 लाख 13 हजार टन ही प्राप्त कर पायी है. उन्होंने बताया कि सारे कर्मचारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि रामपुरहाट से चलने वाली ट्रेन मां तारा एक्सप्रेस का विस्तार पाकुड़ तक शीघ्र होगा इस कार्य के लिए वे अपना प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जनसंख्या के हिसाब से पैसेंजर गाड़ी की कमी को वह शीघ्र ही खत्म करेंगे, किंतु सुरक्षा के बिंदु, ट्रैक व रैक के रख-रखाव के कार्य में विस्तार के चलते अभी कोई भी पैसेंजर ट्रेन का विस्तार करना मुश्किल है. जब तक सुरक्षा और ट्रैक का सुचारू रूप से रख-रखाव नहीं होता है तब तक कोई भी नयी पैसेंजर ट्रेन का विस्तार नहीं होगा. आने वाली गर्मी को देखते हुए श्री सिंह ने बताया कि रेलवे को जलापूर्ति कराने हेतु एकमात्र साधन बोरिंग है और जलापूर्ति के संकट को देखते हुए रेलवे के कर्मचारी इसमें लगे हुए हैं. कहा कि बोरिंग के आकार को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, जिससे अतिरिक्त मात्रा में जलापूर्ति हो सके और प्रत्येक स्टेशनों में पेयजल की सुविधा मुहैया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें