अस्पताल में नहीं थे चिकित्सक, परिजनों ने किया पथराव
Advertisement
बस व ऑटो में टक्कर, चार की मौत
अस्पताल में नहीं थे चिकित्सक, परिजनों ने किया पथराव पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए किया लाठीचार्ज ग्रामीणों ने डीसी को अस्पताल के मुख्य गेट पर ही रोक लिया पाकुड़ : पाकुड़ से गोड्डा की ओर जा रही यात्री बस व ऑटो में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो […]
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए किया लाठीचार्ज
ग्रामीणों ने डीसी को अस्पताल के मुख्य गेट पर ही रोक लिया
पाकुड़ : पाकुड़ से गोड्डा की ओर जा रही यात्री बस व ऑटो में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गये हैं. घटना में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और ऑटो में फंसे शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया और पुलिस ने तुरंत बस को घटनास्थल से हटा कर थाना लाया. वहीं क्षतिग्रस्त ऑटो को भी प्रशासन ने जब्त कर लिया है.
तेज गति से आ रही बस ने मारी टक्कर : जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब आठ बजे पाकुड़ से गोड्डा की ओर अलबेला बस संख्या जेएच 16 बी 5573 तेजी से जा रही थी. इसी बीच हिरणपुर से पाकुड़ की ओर से सवारी लेकर आ रही ऑटो की बस से सीधी भिड़ंत हो गयी.
घटना नगर थाना क्षेत्र पाकुड़ के सोनाजोड़ी के समीप हुई. इस घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक की मौत सदर अस्पताल पाकुड़ में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं एक अन्य व्यक्ति की मौत बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी.
इन लोगों की हो गयी मौत
आमने-सामने हुई टक्कर में मरनेवालों में हिरणपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी कमरुल अंसारी (30) व महेश साहा (35), तोड़ाई निवासी मानिक मंडल (55) व नगर थाना क्षेत्र के सोलागड़िया निवासी कुर्बान अंसारी (40) शामिल हैं.
पाकुड़-दुमका मुख्य पथ को किया जाम
इधर, घटना के बाद गुस्साये घायल यात्रियों के परिजनों व ग्रामीणों ने सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर पाकुड़-दुमका मुख्य पथ को बांस-बल्ले के सहारे पूरी तरह जाम कर दिया. इधर, घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर अस्पताल में चिकित्सक नहीं थे. जल्द चिकित्सा शुरू नहीं करने के विरोध में परिजनों ने जम कर हंगामा किया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में पथराव भी शुरू कर दिया. स्थिति को भांपते देख एसडीपीओ श्रवण कुमार ने लाठी चार्ज का निर्देश पुलिस बल को दिया. पुलिस को सक्रिय होते देख ग्रामीण अस्पताल परिसर से भाग कर बाहर मुख्य सड़क पर आ खड़े हुए. इधर, मौके पर पहुंचे डीसी दिलीप कुमार झा को भी ग्रामीणों ने मुख्य द्वार पर ही रोक दिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद डीसी को अस्पताल के भीतर जाने दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement