पाकुड़ : दवा व्यवसायी के घर हुए लूट मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. लूट मामले में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. अपराधी के पास व्यवसायी के घर से लूटे गये चांदी के चम्मच व चांदी का पायल तथा घटना में प्रयुक्त रॉड भी पुलिस ने बरामद किया है.
एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने गुरुवार को नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि थाना क्षेत्र के जिदातो मिशन गेट के समीप सीआइएसएफ के एक जवान के बंद घर का ताला तोड़ कर आभूषण व अन्य सामान की चोरी 30 अगस्त को हुई थी. इस घटना में शामिल सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आ गया था. जिसके आधार पर दो लोगों की पहचान कलियाचक निवासी जहिरूल शेख उर्फ लट्ठा व एक अन्य के रूप में हुई थी. जिसके बाद टीम गठित कर कलियाचक, मालदा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जा रही थी. इस बीच डकैती के एक मामले में कलियाचक पुलिस ने जहिरूल शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
जहां से पूछताछ के क्रम में जहिरूल शेख उर्फ लट्ठा ने सीआईएसएफ के बंद घर से हुए चोरी की घटना के अलावे दवा व्यवसायी के घर लूट मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. जिसके बाद इसे रिमांड पर लिया गया और उसकी निशानदेह पर लूटे गये चांदी का चम्मच, चांदी का पायल व घटना में प्रयुक्त रॉड बरामद किया गया. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.