महेशपुर : थाना परिसर में मंगलवार को प्रखंड के कैराछत्तर पावर सब स्टेशन के फीडर संख्या 11 से जुड़े उपभोक्ताओं के साथ बैठक हुई. बैठक में विधायक मिस्त्री सोरेन, विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण पातर, कनीय अभियंता केके महतो, डीएसपी मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी, थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह सहित दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया.
बैठक में अनियमित विद्युत आपूर्ति की वजह से धरमखापाड़ा, कानीझारा, एठापाड़ा आदि गांवों में फसलों के नुकसान होने तथा उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर नाराजगी व्यक्त की गयी. दर्जनों उपभोक्ताओं ने कैराछत्तर पावर सब स्टेशन से नियमित विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है.
विभाग के अभियंताओं द्वारा कैराछत्तर पावर सब स्टेशन के दस नंबर फीडर को छोड़ कर बाकी सभी फीडरों से समान मात्र में बिजली आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया.
बैठक में महेशपुर प्रखंड के 36 पंचायतों के गांवों के ग्रामीणों को कैराछत्तर पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति को लेकर चार मई वीरकिट्टी हाई स्कूल मैदान में दोबारा बैठक करने का निर्णय लिया गया.