18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड गिरोह के सरगना मुस्तफा ने उगले कई राज

पुलिस को पूछताछ में मिली अहम जानकारी, पुलिस कर रही छापेमारी कुख्यात अपराधी निकला लूट कांड गिरोह का सरगना मुस्तफा महेशपुर : पुलिस के हत्थे चढ़े लूट कांड गिरोह के सरगना मुस्तफा अंसारी कुख्यात अपराधी है. कुख्यात मुस्तफा अब तक लूट, आर्म्स एक्ट, अपराध की योजना बनाने, ट्रक लूटे जाने सहित आधा दर्जन से अधिक […]

पुलिस को पूछताछ में मिली अहम जानकारी, पुलिस कर रही छापेमारी

कुख्यात अपराधी निकला लूट कांड गिरोह का सरगना मुस्तफा
महेशपुर : पुलिस के हत्थे चढ़े लूट कांड गिरोह के सरगना मुस्तफा अंसारी कुख्यात अपराधी है. कुख्यात मुस्तफा अब तक लूट, आर्म्स एक्ट, अपराध की योजना बनाने, ट्रक लूटे जाने सहित आधा दर्जन से अधिक मामले में जेल जा चुका है. एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि दो नवंबर को महेशपुर थाना क्षेत्र के सिलमपुर-हाथीमारा गांव के बीच मुस्तफा अंसारी व इनके सहयोगियों द्वारा भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड के कर्मचारी से 90 हजार रुपये नकद, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामानों की लूट कर ली थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों का पीछा शुरू किया था और गुम्मा मोड़ के समीप अपराधियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. इस घटना में मौके से ही लूटे गये मोटरसाइकिल, कारबाइन का फीता, नकद रुपये सहित चार अपराधियों को धर दबोचा गया था. इस घटना में सरगना मुस्तफा अंसारी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था. एसपी श्री वर्णवाल ने बताया कि पुलिस ने जाल बिछा कर दुमका व पाकुड़ जिला के सीमाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
इस घटना में अभी भी दो अपराधी शिवलाल मरांडी व छोटन राय पुलिस की गिरफ्त से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस जल्द करेगी. उपरोक्त मामले को लेकर थाना कांड संख्या-151/17 धारा 395,412 के तहत कुल आठ नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसमें छह की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसपी श्री वर्णवाल ने कहा कि पूछताछ के दौरान मुस्तफा ने कई राज उगले हैं, जिसके निशानदेह पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि कई और मामले का खुलासा मुस्तफा के बताये सुराग पर हो सकती है.
इन मामलों में जेल जा चुका है मुस्तफा
कुख्यात मुस्तफा अंसारी दुमका जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचियापहाड़ी गांव का रहने वाला है. मुस्तफा अंसारी ने गिरोह तैयार कर अब तक छिनतई, लूट सहित कई घटना को अंजाम दे चुका है. मिली जानकारी के अनुसार मुस्तफा अंसारी के खिलाफ काठीकुंड थाने में थाना कांड संख्या 52/15 धारा- 25(1) बी, ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
शिकारीपाड़ा थाने में अपराध की योजना बनाने से संबंधित थाना कांड संख्या 23/16 धारा-399, 402 दर्ज है. शिकारीपाड़ा थाने में थाना कांड संख्या 24/16, धारा- 25(1) बी, ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जिसमें वह जेल भी जा चुका है. वहीं पूछताछ के दौरान एसपी श्री वर्णवाल के समक्ष मुस्तफा अंसारी ने दुमका जिले के कारूडीह मोड़ के पास हुई ट्रक लूट की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
कारबाइन की तलाश में जुटी पाकुड़ पुलिस
लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे मुस्तफा अंसारी व इसके गिरोह में शामिल अपराधियों की ओर से जिस कार्बाईन से पुलिस पर फायरिंग की गयी थी. उस कारबाइन की तलाश अब भी पुलिस कर रही है. भले ही पुलिस के हत्थे गिरोह के सरगना मुस्तफा अंसारी चढ़े हों, पर घटना में प्रयुक्त की गयी कारबाइन बरामद नहीं होना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है. एसपी श्री वर्णवाल के मुताबिक पुलिस को कई और भी अहम सुराग मिले हैं. जिसके तहत पुलिस सघन छापेमारी पुलिस संभावित ठिकानों पर कर रही है. जल्द ही पुलिस कारबाइन व अन्य हथियार को पुलिस बरामद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें