पाकुड़ : सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा परिणाम में डीएवी पब्लिक स्कूल के सात विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल किया. इस वर्ष विद्यालय के 99 छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा दी थी और सभी उत्तीर्ण रहे.
प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने बताया कि हर्षिता मिश्र, सौभिक घोष, सुभम कुमार, मयंक चौरसिया, आयुष कुमार, रीषु रंजन चौबे, जेम्स एफ्रेन हेंब्रम ने 10 सीजीपीए, सुमित कुमार, प्रकाश कुमार व अनंग पाल ने 9.8 सीजीपीए अंक लाया.
इस वर्ष छात्रों ने छात्राओं को पछाड़ दिया है. स्कूल के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम का श्रेय प्राचार्य डॉ कुमार ने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को दिया है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जैसे अति पिछड़े जिले में बच्चों के अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग की वजह से बेहतर परिणाम हासिल हुआ है. उन्होंने विद्यार्थियों से आगे भी कड़ी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करने को कहा.