Advertisement
गिरोह का सरगना मुस्तफा दुमका से गिफ्तार
पाकुड़ : दिन-दहाड़े कंपनी के एजेंट से मोटरसाइकिल व 90 हजार रुपये सहित अन्य सामान लूट कर भाग रहे अपराधियों व पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ मामले के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र से धर दबोचा है. हालांकि इस मामले की पुष्टि अभी पुलिस नहीं कर रही है. सूत्रों […]
पाकुड़ : दिन-दहाड़े कंपनी के एजेंट से मोटरसाइकिल व 90 हजार रुपये सहित अन्य सामान लूट कर भाग रहे अपराधियों व पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ मामले के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र से धर दबोचा है. हालांकि इस मामले की पुष्टि अभी पुलिस नहीं कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो नवंबर को महेशपुर थाना क्षेत्र के सिलमपुर-हाथीमारा गांव के बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने दुमका जिला के रानीश्वर निवासी विकास कुमार मंडल से मोटरसाइकिल सहित 90 हजार रुपये सहित अन्य सामान लूट कर भाग रहा था. इस घटना में एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर अपराधियों का पीछा कर रहे पुलिस व अपराधियों के बीच दुमका व पाकुड़ जिला के सीमाई क्षेत्र स्थित गुम्मा मोड़ के समीप मुठभेड़ हो गया था. जहां दोनों ओर से लगभग कई राउंड फायरिंग भी हुई थी और इस घटना में पुलिस ने देर शाम तक चार अपराधियों सहित लूटी गयी मोटरसाइकिल, टैब, कारबाइन का फीता सहित नकदी भी बरामद किया था.
वहीं मौके से गिरोह के सरगना मुस्तफा अंसारी सहित कई अपराधी भागने में भी सफल रहे थे. सूत्रों की मानें तो पाकुड़ पुलिस को उस घटना में शामिल गिरोह के सरगना मुस्तफा अंसारी हाथ लगा है. गोपीकांदर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान मुस्तफा अंसारी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस हाथ आये मुस्तफा अंसारी से घटना में उपयोग किये गये कारबाइन की बरामदगी को लेकर भी पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement