क्राइम. मछली पकड़ने से मना करने पर दंपती को लाठी-डंडे से पीटा
Advertisement
मारपीट से महिला की मौत
क्राइम. मछली पकड़ने से मना करने पर दंपती को लाठी-डंडे से पीटा जख्मी राजा किस्कू प्राथमिक उपचार के बाद रेफर पहले भी दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हो चुकी है मोड़े मांझी की बैठक महेशपुर : थाना क्षेत्र के नारगीटोला गांव में मंगलवार को तालाब से मछली पकड़ने से मना करने पर चार […]
जख्मी राजा किस्कू प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
पहले भी दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हो चुकी है मोड़े मांझी की बैठक
महेशपुर : थाना क्षेत्र के नारगीटोला गांव में मंगलवार को तालाब से मछली पकड़ने से मना करने पर चार लोगों ने लाठी-डंडे से मार कर एक महिला को जान से मार देने व एक व्यक्ति को जख्मी करने का मामला सामने आया है. परिजनों के अनुसार मृतका का नाम मायनो मुर्मू (55) एवं जख्मी व्यक्ति का नाम राजा किस्कू (60) है. दोनों पति-पत्नी हैं. महेशपुर पुलिस ने जख्मी राजा किस्कू को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर भेज दिया है.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु राजा किस्कू को पाकुड़ रेफर कर दिया गया है. मृतक की बेटी कटिमय किस्कू व बेटा सुलेमान किस्कू ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता राजा किस्कू ने उसके तालाब से मछली पकड़ रहे हेमलाल सोरेन, शिवलाल सोरेन, दिलीप हांसदा, बीटी मुर्मू को मना किया तो चारों लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े. जिससे मायनो मुर्मू की मौत हो गयी. वहीं राजा किस्कू बुरी तरह से घायल हो गये. ज्ञात हो कि पूर्व में भी इनलोगों के बीच जमीन विवाद हुआ था. जिसे लेकर मोड़े मांझी की बैठक में आर्थिक दंड भी मृतक और उसके परिवारवालों पर लगाया गया था. समाचार भेजे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement