29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में नियमों को ताक पर रख राशि की हुई थी निकासी

पाकुड़ : मनरेगा में गड़बड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिरणपुर के बागशीशा पंचायत में भी तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर फर्जी तरीके से राशि की निकासी कर ली गयी है. हिरणपुर बीडीआे ने थाना में आवेदन देकर राशि गबन का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया है कि उपिवकास […]

पाकुड़ : मनरेगा में गड़बड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिरणपुर के बागशीशा पंचायत में भी तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर फर्जी तरीके से राशि की निकासी कर ली गयी है. हिरणपुर बीडीआे ने थाना में आवेदन देकर राशि गबन का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया है कि उपिवकास पदाधिकारी के कार्यालय के पत्रांक-639‍/ मनरेगा दिनांक 2/11/2017 के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में हिरणपुर के बागशीशा पंचायत में स्वीकृत तीन योजना में काफी अनियमितता जांच के दौरान मिली है.

योजना संख्या 3/2014-15 के तहत कृष्णा मड़ैया की जमीन पर तालाब जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलित राशि 6 लाख 22 हजार 532 रुपये, योजना संख्या 4/2014-15 में देवेंद्र साहा की जमीन पर तालाब जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलित राशि 7 लाख 83 हजार 920 रुपये तथा योजना संख्या 5/2014-15 में बलदेव साहा की जमीन पर तालाब जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलित 6 लाख 22 हजार 532 रुपये के तहत जालसाजी कर पूर्व में जमीन पर कराये गये तलाब योजना के जीर्णोद्धार कार्य के तीन साल पूरा नहीं होने के बाद भी योजना की स्वीकृति करा कर लाखों रुपये की फर्जी निकासी कर ली गयी है.

क्या है मामला : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पाकुड़ की ओर से वर्ष 2009-10 में हिरणपुर प्रखंड के बागशीशा पंचायत में कृष्णा मड़ैया की जमीन पर 4 लाख 94 हजार 300 की राशि से योजना संख्या 85/2009-10 में, देवेंद्र साहा की जमीन पर 4 लाख 94 हजार 300 की राशि से योजना संख्या 86/2009-10 व बलदेव साहा की जमीन पर प्राक्कलित राशि 8 लाख 2 हजार रुपये की लागत से योजना संख्या 84/2009-10 के तहत तालाब जीर्णोद्धार कराया गया था.
इसमें उपरोक्त विभाग की ओर से 90 प्रतिशत कार्य पूरा दिखाते हुए राशि की निकासी कर गयी थी. अभिकर्ता कनीय अभियंता अशर्फी साहू को बनाया गया था. काम कराने के बाद भी मजदूरों को भुगतान नहीं किया था. बावजूद उपरोक्त लाभुकों की जमीन पर ही मनरेगा योजना के तहत फिर से तीन साल के भीतर ही जालसाजी कर सरकारी नियमों को ताक पर रख कर पुन‍: योजना तैयार कर लाखों की फर्जी निकासी कर ली गयी है.
कितने की हुई निकासी
बागशीशा पंचायत में कृष्णा मड़ैया, देवेंद्र साहा व बलदेव साहा की जमीन पर तालाब जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख 82 हजार 24 रुपये, योजना संख्या 4/2014-15 में 4 लाख 57 हजार 884 रुपये, योजना संख्या 5/2014-15 में 3 लाख 7 हजार 152 रुपये की फर्जी निकासी डाकघर के पोस्टमाटर की मिलीभगत से फर्जी मजदूर का अकाउंट तैयार कर निकासी कर ली गयी है. जांच अधिकारियों ने जांच के क्रम में मास्टर रोल दर्शाये गये कुल 49 मजदूरों को फर्जी पाया है. इतना ही नहीं विशेष प्रमंडल से भी कराये गये कार्यों में अनियमित व फर्जी तरीके से निकासी का मामला सामने आया है. उपरोक्त योजनाओं में 13 लाख से भी अधिक राशि का गबन हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें