हिरणपुर : थाना क्षेत्र के जामपुर में ग्रामीणों द्वारा डीलर के पास से अनाज लूटने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर जामपुर जाहेर ऐरा स्वयं सहायता समूह की दुलड़ मुर्मू ने थाना में लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में उन्होंने लिखा है कि विगत 19 अक्तूबर से तेल व चावल का वितरण […]
हिरणपुर : थाना क्षेत्र के जामपुर में ग्रामीणों द्वारा डीलर के पास से अनाज लूटने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर जामपुर जाहेर ऐरा स्वयं सहायता समूह की दुलड़ मुर्मू ने थाना में लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में उन्होंने लिखा है कि विगत 19 अक्तूबर से तेल व चावल का वितरण कर रही है.
सोमवार को सुबह करीब आठ बजे अपना दुकान खोला, तभी मेरा मशीन चालू नहीं हुई थी.
इतने में ही जामपुर के लखीराम किस्कू, माताल किस्कू, माइकल किस्कू, सिदो हांसदा चारों मिल कर जबरन चावल की मांग करने लगे. जिस पर मशीन चालू होने के बाद चावल वितरण की बात कही गयी. इसके बाद लखीराम किस्कू व माइकल किस्कू ने उसे पकड़ लिया और माताल किस्कू व सिदो किस्कू को चावल लेने को कहा.
इसके बाद बाहर लाइन में खड़े अन्य लोगों में से तलामई मुर्मू, बिटीमय हेम्ब्रम, मयकुड़ी हांसदा, सारथी मुर्मू, ढेना किस्कू, गीला हेंब्रम आदि ने मिल कर करीब 20 क्विंटल अनाज लेकर चले गये. इधर, घटना की सूचना के बाद एमओ नोरिक रविदास ने दुकान का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि उक्त एसएचजी द्वारा 39 क्विंटल 75 केजी का उठाव किया गया है तथा उनके पास पूर्व के 9 क्विंटल मौजूद थे. ऑनलाइन के तहत 25 क्विंटल 25 केजी बांटा गया है. बाकी चावल गोदाम में नहीं मिला. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.