अमड़ापाड़ा (पाकुड़) : थाना क्षेत्र के कमरडीह गांव के समीप दुमका- साहेबगंज मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 17 वर्षीय सीताराम मुर्मू की मौत हो गयी. युवक हिरणपुर थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ का रहनेवाला था. जानकारी के मुताबिक, सीताराम मुर्मू पैदल अमड़ापाड़ा की ओर आ रहा था. इसी बीच तेज गति से दुमका से साहिबगंज की ओर से जा रही डमरू डिलक्स बस (जेएच 04डी/3780) की चपेट में आय गया.
इसे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक कुछ दूरी पर बस को छोड़ भागने में सफल रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना के जेएसआइ राजकिशोर मिश्रा सदल-बल घटना स्थल में पहुंच कर मामले की जानकारी ली.