एक से 22 अगस्त तक निबंधन कार्यालय में नहीं हो सका कोई भी काम
Advertisement
खराब नेटवर्क के कारण ऑनलाइन सेवाएं ठप
एक से 22 अगस्त तक निबंधन कार्यालय में नहीं हो सका कोई भी काम परिवहन विभाग में भी काम पर पड़ रहा है असर पाकुड़ : जिला में खराब नेटवर्क के कारण ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हैं. इस कारण क्षेत्र के लोगों को अपने कार्यों के लिए प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. जिले में […]
परिवहन विभाग में भी काम पर पड़ रहा है असर
पाकुड़ : जिला में खराब नेटवर्क के कारण ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हैं. इस कारण क्षेत्र के लोगों को अपने कार्यों के लिए प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
जिले में कई विभागों में ऑनलाइन काम होता है. नेटवर्क की समस्या के कारण लोगों को जाति, आय, निवास आदि प्रमाण पत्रों को भी बनाने में काफी परेशानी हो
रही है. खास कर छात्रों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को सेवाएं सुधरने का इंतजार है.
झारनेट फेल, नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन
जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में एक अगस्त से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई है. लोगों को ऑनलाइन सेवा के बारे में जानकारी नहीं करने के कारण एक अगस्त से 22 अगस्त तक निबंधन कार्यालय में एक भी निबंधन नहीं हुआ है. निबंधन के लिए ऑनलाइन एक आवेदन जमा किया गया है. लेकिन एक सप्ताह से झारनेट फेल रहने के कारण निबंधन कार्य नहीं हो पाया है.
परिवहन
परिवहन कार्यालय में नियमित रूप से झारनेट व्यवस्था नहीं करने के कारण लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के रजिस्ट्रेशन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस कारण लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
कहती हैं पदाधिकारी
ऑनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कभी कभी नेटवर्क की समस्या के कारण परेशानी होती है. वहीं जागरूकता की कमी के कारण लोग ऑनलाइन रजिस्ट्री कराने नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
सुनीता किस्कू, प्रभारी जिला निबंधन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement