18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में व्यवसायी के घर से लाखों की लूट

बेखौफ अपराधियों ने 45 मिनट तक घर में मचाया उत्पात विरोध करने पर व्यवसायी व उसकी पत्नी को किया घायल 4 साल के मासूम के हाथ-पैर व मुंह को अपराधियों ने बांधा पाकुड़ : बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी के घर में डकैती की घटना को अंजाम देते हुए नगदी सहित लाखों रुपये […]

बेखौफ अपराधियों ने 45 मिनट तक घर में मचाया उत्पात

विरोध करने पर व्यवसायी व उसकी पत्नी को किया घायल
4 साल के मासूम के हाथ-पैर व मुंह को अपराधियों ने बांधा
पाकुड़ : बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी के घर में डकैती की घटना को अंजाम देते हुए नगदी सहित लाखों रुपये का सामान लूट लिया है. घटना शहर के बीचों-बीच नगर थाना के काफी करीब थानापाड़ा मुहल्ले की है. पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को जो जानकारी दी है, वह काफी भयावह है.
जानकारी के अनुसार, अपराधी खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर घर में घुसे और बेडरूम के दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंचे. सो रहे व्यवसायी पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. विरोध करने के क्रम में दवा व्यवसायी प्रदीप्त कुमार मंडल (38) व उसकी पत्नी मुनमुन मंडल (30) को लोहे के रड से मार कर घायल कर दिया.
पाकुड़ में व्यवसायी…
साथ ही दोनों का गमछी से हाथ, पैर व मुंह बांध दिया. इसके अलावे 4 साल के बेटे प्रमीलन मंडल का भी अपराधियों ने हाथ-पैर व मुंह बांध दिया. इतना ही नहीं, 4 माह की मासूम बच्ची पोलिमी मंडल के सिर पर पिस्तौल रख अपराधियों ने लगभग 45 मिनट तक घर के भीतर उत्पात मचाया. अपराधी बार-बार दवा व्यवसायी से घर में रखे 22 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. जबकि दवा व्यवसायी बार-बार अपराधियों से एक ही गुहार लगा रहे थे कि उनके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है. 45 मिनट तक डकैती के दौरान उत्पात मचाने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं पीड़ित व्यवसायी को एसपी ने अपराधियों को जल्द दबोच लिये जाने का आश्वासन भी दिया. मौके पर नगर थाना प्रभारी इंदु शेखर झा, एसआई बाबुवंशी साव सहित अन्य मौजूद थे.
इन सामानों की हुई लूट……….
अपराधियों ने लूट-पाट के दौरान अलमीरा में रखे 1-1 भर सोना का पांच चेन, दो जोड़ा कान का झुमका, दो मंगलसूत्र, 1 अंगूठी, 50 हजार का हीरा लगा सोने की अंगूठी, दो मोबाइल के अलावे 40 हजार रुपये नगद की लूट कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें