18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री सुविधाओं का ध्यान रखें पदाधिकारी

पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश आरओ प्लांट, बुकिंग काउंटर, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय कक्ष, पूछताछ केंद्र, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का भी जाना हाल सभी ट्रेनों के समय पर चलाने का निर्देश पाकुड़ : जीएम धीरेंद्र राय ने शुक्रवार को पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण किया. जीएम श्री राय अपने निजी सैलुन से पाकुड़ दोपहर 2:15 में पाकुड़ […]

पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

आरओ प्लांट, बुकिंग काउंटर, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय कक्ष, पूछताछ केंद्र, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का भी जाना हाल

सभी ट्रेनों के समय पर चलाने का निर्देश

पाकुड़ : जीएम धीरेंद्र राय ने शुक्रवार को पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण किया. जीएम श्री राय अपने निजी सैलुन से पाकुड़ दोपहर 2:15 में पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने 45 मिनट तक स्टेशन का निरीक्षण किया. इस क्रम में स्टेशन परिसर में लगे आरओ प्लांट, बुकिंग काउंटर, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय कक्ष, पूछताछ केंद्र, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, प्लेटफाॅर्म संख्या एक व दो का बारी-बारी से निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि स्टेशन में सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. उन्होंने सभी ट्रेनों के समय पर चलाने का निर्देश दिया. स्टेशन में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले सहित अन्य को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. स्टेशन में यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इस पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये. इसके उपरांत जीएम श्री राय ने स्टेशन के बाहर बनने वाले पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि स्टेशन के बाहर पार्किंग का निर्माण होने से यात्रियों को अपने वाहनों को रखने में काफी आसानी होगी.

वहीं उन्होंने स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष नजर रखने का निर्देश दिये. मौके पर हावड़ा डिवीजन के डीआरएम मानू गोएल, अलीम शेखर, सीसीएम जीएस गहलोत, सीनियर डीएसपी डी प्रधान, मनीष कौशल, अमरेश कुमार के अलावे पाकुड़ स्टेशन प्रबंधक देवीधन हेंब्रम, इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश चौबे, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र पांडे सहित अन्य उपस्थित थे.

जीएम का किया गया स्वागत: कोलकाता के जीएम धीरेंद्र राय के पाकुड़ आने पर इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के अलावे अन्य लोगों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश चौबे, सचिव सुकुमार पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष संजय ओझा, संगठन सचिव दयाशंकर प्रसाद ने जीएम को मांग पत्र सौंपकर पाकुड़ व आसपास के रेलवे कर्मियों के सुविधा को देखते हुए स्टेशन परिसर स्थित रेलवे मैदान में कम्यूनिटि हॉल का निर्माण, मालदा के छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज को मालगोदाम रोड पर लैंडिग करने, पाकुड़ में सप्ताह में छह दिन रेलवे डॉक्टर उपलब्ध करने, रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग के लिए चार कमरा युक्त क्वार्टर निर्माण करने, कर्मचारियों के लिए कम से कम 100 अतिरिक्ति रेलवे क्वार्टर का निर्माण कराने, पाकुड़ के क्वार्टर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने एवं रेलवे क्वार्टर में जेनेरेटर के माध्यम से बिजली आपूर्ति करने की मांग की गयी.

वहीं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिगंबर साहा ने पाकुड़ स्टेशन में मार्टिलो टावर का मॉडल बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर जीएम को मांग पत्र सौंपा. मौके पर इआरएमसी के कोषाध्यक्ष राजेंद्र पांडे, दिवांकर मिश्र, धर्मेंद्र प्रसाद, मनीष उपाध्याय, राजनाथ वर्मा, रंजीत कुमार, सुभाष शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें