अमड़ापाड़ा. गांव छोड़ कर भागने का मामला निकला झूठा
Advertisement
महापंचायत की अफवाह पर गांव के 10-12 लोग कहीं छिप गये थे
अमड़ापाड़ा. गांव छोड़ कर भागने का मामला निकला झूठा अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा पंचायत अंतर्गत बड़ा तालडीह गांव में जमीन विवाद मामले को लेकर होने वाले मोड़े मांझी (आदिवासी परंपरानुसार महापंचायत) की अफवाह पर पूरे गांव के लोगों के घर छोड़ कर भागे जाने का मामला झूठ निकला. अफवाह पर उपायुक्त दिलीप कुमार […]
अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा पंचायत अंतर्गत बड़ा तालडीह गांव में जमीन विवाद मामले को लेकर होने वाले मोड़े मांझी (आदिवासी परंपरानुसार महापंचायत) की अफवाह पर पूरे गांव के लोगों के घर छोड़ कर भागे जाने का मामला झूठ निकला. अफवाह पर उपायुक्त दिलीप कुमार झा व एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर प्रशासन की गठित टीम गुरुवार को गांव पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. टीम में शामिल डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेम्ब्रम ने गांव के प्रत्येक घर जा कर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया.
महापंचायत की अफवाह…
10-12 की संख्या में ग्रामीण दूसरे जगह ली थी शरण
ग्रामीण गायना मूर्मू, फूलमुनी मूर्मू, श्रीमती बास्की, मास्टर सोरेन, ऑफिसर सोरेन, मुंशी मूर्मू, मरांगकूड़ी, रायसन मूर्मू , रजन सोरेन, सिलिबिया टुडू, सटेंशिला हांसदा, फूलकुमारी मडियाइन, सनातन, शिवपूजन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016 में जमीन विवाद को लेकर ग्राम प्रधान के बीच एक समझौता बैठक हुई थी. जिसमें एक पक्ष को जुर्माना किया गया था. जुर्माना की राशि नहीं दिये जाने की बात बताते हुए तथा हाल के दिनों में गांव के बाहर मवेशी चरा रही एक महिला से हुए छिनतई मामले को मुद्दा बना कर यह अफवाह फैला दी गयी कि गांव में मोड़े मांझी अर्थात महापंचायत का आयोजन होने वाला है.
इस अफवाह के कारण 10-12 लोग केवल घर छोड़ कर दूसरे जगहों या अन्य जगहों में शरण लिया था. जबकि पूरे गांव के लोग गांव में ही मौजूद थे. इधर जांच टीम ने जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सुपुर्द करने की बात कही है. इस संबंध में डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर मामले की जांच की गयी है. जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सुपुर्द की जायेगी. वहीं डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम ने कहा कि मोड़े मांझी अर्थात महापंचायत की अफवाह सुनने के बाद पुलिस बुधवार से ही गांव में कैंप कर रही है. पूरे गांव छोड़ कर ग्रामीण के भागने की बात गलत है. कुछ परिवार अफवाह पर घर छोड़ कर इधर-उधर गये थे जो वापस लौट चुके हैं.
ग्राम प्रधान और पुरखे ने कहा
ग्रामप्रधान बिहारी मूर्मू और पुरखे डे बासकी ने जांच अधिकारी को बताया कि जमीनी विवाद को ले किसी व्यक्ति ने गांव में मोड़े मांझी अर्थात महापंचायत की बात कह कर बाहरी लोगों द्वारा अफवाह फैलाया गया था. परंतु हमलोगों ने इस अफवाह को गंभीरता से नहीं लिया.
डीआरडीए निदेशक व डीएसपी मुख्यालय ने की जांच
यह मामला झूठा है. कुछ लोग अफवाह के डर से गांव में ही इधर-उधर गये थे. ग्रामीणों से अपील की गयी है कि किसी भी प्रकार का अफवाह के पीछे न जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement