मुरलीपहाड़ी : बीइइओ तरुण कुमार घाटी ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बोरोटांड़ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणोश हांसदा अनुपस्थित पाये गये. वहीं मध्याह्न् भोजन बंद पाया गया.
विद्यालय में 37 में से 18 बच्चे और एक पारा शिक्षक उपस्थित पाये गये. बीइइओ ने प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष, संयोजिका व रसोइया पर नाराजगी जतायी. जांच के क्रम में पता चला कि विद्यालय में आठ महीने से मध्याह्न् भोजन बंद है. बिना एमडीएम संचालन किये सरस्वती वाहिनी के बचत खाते से अध्यक्ष व संयोजिका के द्वारा 21 हजार रुपया की निकासी कर ली गयी है.
इसमें सचिव की संलिप्ता सामने आयी. जांच में पाया गया कि अक्तूबर माह से दिसंबर 2012 तक विद्यालय में एमडीएम बंद था और सचिव द्वारा एमडीएम संचालन दिखा कर चावल व पैसे का खर्च दिखाया गया है. इस बाबत बीइइओ तरुण कुमार घाटी ने बताया कि पैसे की निकासी कर एमडीएम का संचालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी तथा प्रधानाध्यापक पर भी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए महीनों से बंद एमडीएम योजना की शुरुआत रसोइया से करवाया. बीइइओ दोपहर तक विद्यालय में रहकर बच्चों के बीच एमडीएम बंटवाया. मौके पर सीआपी राघवेंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे.