लोहरदगा़ दक्षिण-पश्चिम माॅनसून 2025 को देखते हुए आपदा से निपटने की संपूर्ण तैयारी करने का निर्देश उपायुक्त ने जिला के अधिकारियों को दिया है़ डीसी ने जिला के अनुमंडल पदाधिकारी, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सहायक अभियंता बीएसएनल और जिला अग्निशमन पदाधिकारी को जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. डीसी ने कहा है कि आसन्न बाढ़ की स्थिति, पानी का तटबंधों पर दबाव, जलाशयों में पानी के खतरे की स्थिति, कटाव का खतरा तथा विभिन्न नदियों के दैनिक जलस्तर की निगरानी रखना सुनिश्चित करें. विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति ससमय बहाल करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाये. विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पेयजलापूर्ति बाधित होने की संभावना बनी रहती है. इस परिस्थिति में पेयजलापूर्ति बाधित होने पर पेयजलापूर्ति ससमय बहाल करने करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. अतिवृष्टि के फलस्वरूप दूरसंचार भी प्रभावित होने की स्थिति में दूरसंचार की वैकल्पिक व्यवस्था जैसे सैटेलाइट फोन, वायरलेस कम्यूनिकेशन आदि सुनिश्चित की जाये तथा बाधित दूरसंचार सेवा को ससमय बहाल करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाये. डीसी ने कहा है कि तेज हवा और अतिवृष्टि तथा तटवर्ती इलाकों में बाढ़ के फलस्वरूप लोगों के घर ध्वस्त होने की संभावना बनी रहती है़ ऐसी स्थिति में आवश्यकतानुसार शेल्टर कैंपस पंचायत भवन, समुदायिक भवन, स्थानीय विद्यालय में स्थापित कर लोगों को इस शेल्टर कैंपस में स्थानांतरित करने की कार्रवाई करें. अतिवृष्टि के फलस्वरूप बाढ़ आने से लोगों के घर ध्वस्त होने पर जो परिवार बेघर होते हैं उन्हें शेल्टर कैंपस में स्थानांतरित कर एसडीआरएफ के आइटम व नॉर्म्स के तहत उन्हें पर्याप्त राहत मुहैया करायें. सड़कों पर पेड़ों के गिर जाने के फलस्वरूप आवागमन बाधित होने की स्थिति में आवागमन तत्काल बहाल करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. अतिवृष्टि के फलस्वरूप आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की कार्रवाई करें. जलाशयों, बांधों अन्य जलीय संरचनाओं, तटबंधों का स्थल निरीक्षण कर यह आश्वस्त हो लें कि उनके टूटने, लीक करने या क्षतिग्रस्त होने का कोई खतरा तो नहीं है. अगर कोई खतरा नजर आता है तो उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि नियंत्रण कक्ष का गठन सभी प्रखंड और अंचल में करना सुनिश्चित करे़ं उसका फोन नंबर जनता के बीच समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से प्रसारित करना सुनिश्चित करें. डीसी ने माॅनसून को देखते हुए उत्पन्न परिस्थिति को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ससमय आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है